मान्यता दत्त ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कैप्शन में लिखा – वक्त बदल रहा है, भगवान तुम्हारी..

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 26, 2020

बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त का परिवार इस समय काफी परेशान चल रहा है। क्योंकि संजय दत्त की तबीयत थोड़ी ख़राब चल रही है। दरअसल, उन्हें लंग कैंसर पाया गया है जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा है। वह अपने इलाज के लिए विदेश भी जाने वाले है। वहीं अभी हाल ही में मंगलवार को संजय दत्त और मान्यता दत्त एक बार फिर कोकिलाबेन अस्पताल के बाहर स्पॉट किए गए है। ऐसा बताया जा रहा है कि अब वह जल्द ही ही अपनी फिल्म पूरी करने के बाद विदेश इलाज के लिए जाने वाले है।

https://www.instagram.com/p/CESJ3rTjBpC/

सूत्रों के मुताबिक, इन सब के चलते संजय दत्त की वाइफ मान्यता दत्त ने अपने बच्चों की तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। वहीं मान्यता की इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशला ने भी कमेंट किया है। जेसा की आप सभी जानते है संजय दत्त के छोटे छोटे प्यारे बच्चे है। वहीं मान्यता ने उनके साथ ही अपनी तस्वीर शेयर की है।

मान्यता दत्त ने शेयर की इमोशनल पोस्ट, कैप्शन में लिखा - वक्त बदल रहा है, भगवान तुम्हारी..

साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वक्त बदल रहा हैं… ईश्वर… तुम्हारे सुकून की रक्षा करें…तुम्हारी प्रार्थनाओं का जवाब दें। #love #grace #positivity #dutts #ganpatibappamorya #beautifullife #thankyougod ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों बच्चे अपनी प्यारी सी मुस्कान के साथ नजर आ रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CDNvHNqDHVV/

आपको बता दे, मान्यता के इस पोस्ट पर जहां संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की। गौरतलब है कि संजय दत्त अपनी फिल्म सड़क 2 की पूरी डबिंग करने के बाद ही अमेरिका जाएंगे। उसके अलावा भी संजय दत्त की कई मूवी पेंडिंग पड़ी है जैसे कि शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, टोरबाज शामिल है।