सनी लियोन के Latest Song का MP के गृहमंत्री ने किया विरोध, दी चेतावनी

Akanksha
Published on:
narottam mishra

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोन के लेटेस्ट सांग का विरोध किया है। बता दें कि, यह एक वीडियो एलबम सांग है जिसका नाम “मधुबन में राधिका नाचे” है। अभिनेत्री सनी लियोन के अश्लील नृत्य पर गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारी धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले गाने पर उसके लेखक शाकिब तोशी और अभिनेत्री सनी लियोन तीन दिन में माफी मांगे और विवादस्पद डांस वीडियो को हटाएं। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ:15000 रूपये रखे थे पर्स में, लेकिन छूट गया ऑटो रिक्शा में, फिर पुलिस ने किया ऐसा

उन्होंने कहा कि कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। मधुबन में राधिक नाचे ऐसा ही प्रयास है। राधा हमारी मां ही हैं। उनके मंदिर हैं और पूजा होती है। शाकिब एक गीत ऐसा अपने धर्म पर बना सकते हैं। मैं दोनों को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। मालूम हो कि इसके पहले भी आश्रम फिल्म को लेकर विवाद हो चुका है।

आपको बता दें कि, सरकार फिल्मांकन के पहले पटकथा को पहले कलेक्टर को दिखाकर अनुमति लेने का प्रविधान लागू करने जा रही है। इसको लेकर गृह विभाग ने अपना अभिमत पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को दे दिया है। जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी किसी भी फिल्म का फिल्मांकन मध्य प्रदेश में नहीं होने दिया जाएगा जिसमें किसी भी वर्ग की भावना को आहत करने वाले दृश्य या संवाद हों।