स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 हेतु प्रदेश स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला का हुआ आयोजन

Akanksha
Published on:

सारंगपुर:- शासन निर्देशानुसार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों मैं आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियां की जा रही हैं इन तैयारियों को गति एवं सहभागीयों के प्रोत्साहन हेतु दिनांक 25 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में इंदौर में राज्य स्तरीय प्रेरणा कार्यशाला आयोजन किया गया इस आयोजन का उद्देश्य विगत सर्वेक्षण के विजेताओं नगरीय निकायों का सम्मान एवं प्रदेश के नागरिकों और सहभागिता में स्वच्छता संदर्भ में प्रेरणा का संचार करना है जिससे आगामी सर्वेक्षण में अधिक से अधिक नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

ALSO READ:Omicron : 1000 विदेशीयों में 26 पॉजिटिव, इंदौर में omicron को लेकर बढ़ी चिंता

इसी संबंध में नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा कार्यक्रम अयोजित किये गए कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक कुंवरजी कोठार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना एवं अध्यक्षता पंकज पालीवाल भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष विशेष अतिथि अभिभाषक संघ अध्यक्ष पी एस मंडलोइ उपस्थित रहे। नगर पालिका द्वारा कपिलेश्वर मंदिर प्रांगण में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया साथ ही कपिलेश्वर घाट पर पलॉग रन श्रमदान किया गया एवं नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही नगर पालिका द्वारा मांगलिक भवन में स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सफाई मित्रो का सम्मान किया गया एव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान का संदेश लाईव चलाया गया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन त्रिपाठी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक कुमार भमोलिया,शिव चरण पुष्पद् गंगा धर श्रीकार रमेश लाववंसी गोपाल पाल दिनेश सिसोदिया पवन कसेरा उपयंत्री मनोज झवर मांगीलाल पुष्पद अशोक दीक्षित समद खान राजकुमार गिरजे सतीश कण्डारे दिलीप शर्मा गोवर्धन सोलंकी समुन्दरसिंह लववंशी राकेश सिसोदिया दिलीप गोखले जितेंद्र भेरवे तरुण दावरे मनीष गिरजे राकेश गिरजे आदि नगर पालिका कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जाधव द्वारा किया गया एवं अंत मे आभार नोडल अधिकारी मुकेश कुमार जैन द्वारा व्यक्त किया गया।