भोपाल। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार भी लगातार काम कर रही है। वही अब मध्य प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा कदम लिया है। उन्होंने प्रदेश में आज से रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा कर दी है। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में एक बार फिर लगाया जाएगा।
ALSO READ: संबल योजना में बड़ा अपडेट: आवेदन देने की 90 दिन वाली अवधि को बढ़ाकर किया 180 दिन, अब ये भी होंगे पात्र
गौरतलब है कि, ओमीक्रॉन के देश में बढ़ते मामलों के बाद अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अलर्ट बरतते हुए निर्देश दिए है, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि मध्यप्रदेश में अभी तक ओमीक्रॉन (omicron) का एक भी केस सामने नहीं आया है। लेकिन इसके बावजूद भी एमपी ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, संभावना है कि जल्द ही एमपी में ओमीक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1474011889134800896?s=20
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘हम रात का कर्फ्यू लागू कर रहे हैं रात 11बजे से सुबह 5 बजे तक, जरूरत पड़ने पर और भी उपाय लागू किए जाएंगे।