MP पंचायत चुनाव Big News : जांच के दौरान इतने नामांकन पत्र हो गए निरस्त, अब बचे ये, पढ़े यहां

Piru lal kumbhkaar
Published:

इंदौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) का कार्य किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा ने बताया कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के 13 सदस्य पदों के लिये प्राप्त 52 नाम निर्देशन में से एक नामांकन निरस्त किया गया।

इस तरह जिला पंचायत सदस्य पदों के लिये 51 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी तरह जनपद पंचायत के 76 सदस्य पदों के लिये प्राप्त 290 नाम निर्देशन पत्रों में से दो नाम निर्देशन पत्र निरस्त किये गये। इस तरह जिले की चारों जनपद पंचायतों में कुल 288 नामांकन पत्र विधिमान्य है।

जिले में पंच और सरपंच पदों के लिये प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य प्रगति पर है।