Gold Price Today: सोने दामों में आया मामूली उछाल, यहां जाने आज का रेट

Mohit
Published:

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को सोने के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. लगातार दो दिनों तक चढ़ने के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में शुक्रवार को मुनाफावसूली देखी गई थी. पिछले शुक्रवार के करीब 48,189 रुपए प्रति 10 ग्राम से 414 रुपए अधिक है.

बाजार पहले ही बॉन्ड टेपरिंग पर फेड के कठोर रुख को कम कर चुका है, जिसके चलते सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमसीएक्स पर सोने की मौजूदा कीमत (Gold Rate) 48,603 रुपये प्रति 10 ग्राम से अगले पखवाड़े में 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है.

IIFL Securities में कमोडिटी एंड करेंसी ट्रेड के उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि, “एमसीएक्स पर सोने की कीमत को 47,700 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. शॉर्टटर्म के लिए 48,500 रुपये के स्तर पर सोना खरीद सकता है. स्टॉपलॉस 47,700 रुपये पर रख सकते हैं.”