पुशअप करते नजर आए कैलाश विजयवर्गीय, दिग्विजय बोले – मामू अभी तो मैं जवान हूं

Ayushi
Published on:

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज शहर के माहेश्वरी कॉलेज के एनुअल फंक्शन को अटेंड किया। वह इस फंक्शन में चीफ गेस्ट के तौर पर गए थे। इस दौरान उन्होंने फंक्शन को संबोधित करते हुए कहा है कि कोई भी इंसान धर्मनिरपेक्ष नहीं होता है. जो धर्मनिरपेक्ष है, वह जानवर है. लेकिन इस बात से ज्यादा चर्चा कैलाश विजयवर्गीय की फिटनेस की हुई। जिस पर देशभर से अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

दिग्विजय सिंह का रिएक्शन –

हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर दिग्विजय सिंह रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ”मामू अभी तो मैं जवान हूं”, दिग्विजय सिंह ने अपने चितपरिचित अंदाज में कैलाश विजयवर्गीय के पुशअप वीडियो पर ये टिप्पणी दी है।

आपको बता दे, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के राजनीतिक गुरु माने जाते हैं। दोनों एक दूसरे के अच्छे वक्ता हैं। अक्सर दोनों के बयान चर्चा में रहते हैं। लेकिन दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ कुछ कम नहीं बोलते हैं।

मेंदोला का ट्वीट –

आपको बता दे, इंदौर से बीजेपी विधायक रमेंश मेंदोला ने भी उनके इस वीडियो पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 40 सेकेंड में 60 पुशअप मारकर कैलाश विजयवर्गीय फिट इंडिया के ब्रांड एंबेस्डर हो सकते हैं। उन्होंने अनुराग ठाकुर को मेंशन करके पूछा कि वो ठीक बोल रहे हैं ना?