इंदौर : जैन संस्कृति एवं संस्कार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का त्रिदिवसीय आयोजन डॉ बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्व विद्यालय महू , श्रमण संस्कृति विद्यावर्धन ट्रस्ट, इंदौर व प. नाथूलाल शास्त्री स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 24 दिसंबर से 26 दिस तक अतिशय तीर्थ गोमटगिरी पर आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष भानुकुमार जैन व मंत्री कैलाश वेद व डॉ अनुपम जैन ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय से जैन संस्कृति पाठ्यक्रम व डिग्री शुरू की जा रही है।
संगोष्ठी के अंतर्गत जैन जीवन शैली की आधुनिक समय में उपयोगिता ,जैन परंपरा के सोलह संस्कार एवं उनकी प्राथमिकता ,पूजन विधान की पारंपरिक विधि एवं उनका संरक्षण, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा विधि में काल क्रम में हुए परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर 9 सत्रों में देश के आमंत्रित 24 मूर्धन्य विद्वान के व्याख्यान एवं समूह चर्चा होगी । त्रिदिवसीय आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है एवं आयोजन की तैयारियों को लेकर 20 दिसंबर को प्रातः गोमटगिरी पर मीटिंग का आयोजन किया गया है।
प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि कुलपति आशा जी शुक्ला , डॉ सुरेंद्र पाठक (समन्वयक), रवि गंगवाल , प.रतनलाल शास्त्री , प.रमेशचंद बाँझल , कमल सेठी , सुमन जैन , आशुसिंह , प.विजयकुमार जैन , जेनेश झांझरी सहित समाज के गणमान्य जनों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रतिदिन 3 सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में समाज श्रेष्ठियों को आमंत्रित किया गया है।