इंदौर: लगातार हो रही बारिश के बीच जाने तालाबों की स्थिति

Akanksha
Published on:
indore nagar nigam

इंदौर। शहर में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए,सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी हरिनारायण मिश्र के साथ निगम कन्ट्रोल पहुंचकर शहर के जल जमाव क्षेत्रो की जानकारी लेेते हुए, शहर के विभिन्न स्थानो का दौरा किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, देवेन्द्र सिंह, श्रृंगार श्रीवास्तव, रजनीस कसेरा, झोनल अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रो में जल जमाव की निकासी हेतु सतत कार्य कर रहे थे।

आयुक्त पाल द्वारा शहर में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए, विगत रात्रि से हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए रात्रि में ही सेट पर निगम के समस्त झोनल अधिकारियो को अलर्ट रहने, आवश्यक संसाधन व पर्याप्त स्टाफ उपस्थित रखने के निर्देश दिये गये थे। साथ ही सभी झोनल कार्यालयो के कन्ट्रोल रूम व निगम कन्टोल रूम पर जल जमाव व पेड गिरने की शिकायतो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

indore nagar nigam

इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा प्रातःकाल से निगम कन्ट्रोल रूम पर उपस्थित रहकर सुबह 8 बजे तक सेट पर समस्त झोनल अधिकारियो से प्रत्येक झोनवार उनके क्षेत्रो में जल जमाव की स्थिति व उस पर की जा रही कार्यवाही के साथ ही तेज हवाओ के कारण गिरे पेड-झाडियों को उठाने के उपायुक्त उद्यान को भी निर्देश दिये गये।

सांसद, कलेक्टर, डीआईजी, आयुक्त द्वारा शहर के स्थानो का निरीक्षण जलनिकासी में अवरूद्ध निर्माणधीन 2 मंजिला मकान तोडा

इसके साथ ही सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल डीआईजी हरिनारायण मिश्र, द्वारा निगम कन्ट्रोल रूम से निकलकर लालबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। लालबाग क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रो में पानी निकासी के संबंध में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह व झोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात नालंदा परिसर केशरबाग रोड पर नाले के उपर निर्माणधीन दो मंजिला मकान जिसके कारण पानी की निकासी नही हो रही थी तथा क्षेत्र में भारी मात्रा में पानी भर गया था, उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, सांसद, कलेक्टर, निगमायुक्त, डीआईजी द्वारा बाधक दो मंजिला मकान को तोडने के निर्देश अपर आयुक्त संदीप सोनी को दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में मौके पर ही तत्काल पोकलेन व जेसीबी बुलाकर बाधक मकान तोडकर पानी निकासी की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में सामने की ओर नाले में अवरोध होने पर जेसीबी से अवरोध हटाकर पानी निकासी कराई गई।

इसके पश्चात वरिष्ठो द्वारा द्वारकापुरी कालोनी 60 फीट रोड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यहां पर पानी निकासी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा यहां से सिंकदराबाद कालोनी पहुंचे, जहां पर पूर्व पार्षद श्री अनवर दस्तक के साथ क्षेत्र का जायजा लिया गया तथा यहां पर नाले के किनारे से लगे हुए मकानो से नागरिको को सुरक्षित स्थानो पर शिफिट करने के निर्देश दिये गये।

indore nagar nigam

बारिश के दौरान ही प्रातःकाल निरीक्षण के दौरान वरिष्ठो द्वारा खातीपुरा व खातीपुरा की ओर जाने वाले पुल व खातीपुरा के आस-पास के क्षेत्रो का क्षेत्रीय विधायक रमेश मैन्दोला, पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर व अन्य के साथ दौरा किया गया तथा जल जमाव वाले क्षेत्रो में पानी निकासी हेतु जेसीबी से अवरोधक हटाकर पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। यहां पर नाले के पानी का बहाव तेज होने व मकान में रह रहे परिवार के सदस्यो को प्रशासन की बोट द्वारा लाया गया व सुरक्षित स्थान पर शिफट किया गया। साथ ही नदी किनारे रह रहे लोगो को सुरक्षित स्थानो पर शिफट करने के निर्देश दिये गये।

इसके पश्चात वरिष्ठो द्वारा पूर्व पार्षद दीपक जैन के साथ ईट भटटा बिजासन कालोनी, भूतेश्वर मंदिर, राम नगर, इंदिरा नगर, विध्यांचल नगर क्षेत्र का दौरा किया गया। यहां पर जल जमाव होने पर अपर आयुकत श्री रजनीस कसेरा को निर्देश दिये जाकर विध्यांचल नगर से लगी दीवार को तोडने गया तथा ईट भटटे पर रह रहे लोगो को गौतम आश्रम पर सुरक्षित स्थान पर शिफट करने के निर्देश दिये गये।

वरिष्ठो द्वारा सिरपुर, गीता नगर, सिरपुर गांव आदि क्षेत्रो का क्षेत्रीय पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री गोलू अग्निहोत्री के साथ जल जमाव वाले क्षेत्रो की स्थिति का जायजा लिया गया तथा अधिकारियो को आवश्यक जल निकासी व शिफिट के निर्देश दिये गये। छत्रीपुरा थाना के पास जल जमाव की शिकायत आने पर उक्त क्षेत्र का जायजा लिया गया तथा क्षेत्रीय झोनल अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

वरिष्ठो द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान लगातार निगम के अपर आयुक्त, उपायुक्त, झोनल अधिकारी, नगर शिल्पज्ञ आदि अधिकारियो से सेट पर संपर्क किया जाकर, निरीक्षण के दौरान शहर के जल जमाव वाले क्षेत्रो के साथ ही ऐसी निचली बस्तियां जहा पर पानी घरो में घुस गया है, ऐसे परिवारो को अन्यंत्र सुरक्षित स्थान पर शिफट करने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही झोन स्तर से जल जमाव वाले क्षेत्रो में पानी निकासी हेतु आवश्यक संसाधन व पर्याप्त स्टाफ को मुश्तैदी के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वर्षाकाल के दौरान तेज हवाऐं चलने पर शहर के विभिन्न स्थानो पर गिरने वाले पेड-पौधे-झाडियां की कन्ट्रोल पर प्राप्त शिकायतो को तुरंत समाधान करने व गिरे हुए पेड-पौधो को उठाने हेतु उद्यान विभाग उपायुक्त श्री प्रतापसिंह सोलंकी को निर्देश दिये गये।

indore nagar nigam

जल जमाव वाले क्षेत्रो के नागरिको को किया शिफट

आयुक्त पाल द्वारा बारिश के दौरान निचली बस्ती व ऐसे क्षेत्रो जहां पर जल जमकाव हो रहा है, ऐसे स्थानो से रहवासियो को अन्यंत्र सुरक्षित स्थानो पर शिफट करने के झोनल अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

आयुक्त के निर्देश पर झोन 1 के अंतर्गत सिकंदाबाद कालोनी, जूनी रिसाला, अर्जूनसिंह नगर में जल जमाव होने व घरो में पानी घुसने पर निगम द्वारा रहवासियो को जीडीसी काॅलेज, शासकीय स्कुल व धर्मशाला में शिफ्ट किया गया। झोन 2 के अंतर्गत रामानंद नगर से गौतम आश्रम में शिफ्ट किया गया। झोन 4 छोटी कुम्हारखाडी से बाणगंगा शासकीय स्कुल में शिफ्ट किया गया। झोन 5 श्याम नगर कांकड से श्याम नगर शासकीय स्कुल में शिफ्ट किया गया। झोन 18 में कांटाफोड मंदिर से छांवनी गल्र्स होस्टल में शिफ्ट किया गया। झोन 15 सिरपुर पाल से सिरपुर चंदन नगर जमात खाना में शिफ्ट किया गया। निगम द्वारा निचली बस्तियों में जल जमाव क्षेत्र में फंसे लोगो को निगम द्वारा सुरक्षित स्थान पर शिफट किया जाकर निगम द्वारा 10 हजार से अधिक भौजन पैकेट की भी व्यवस्था की गई।

शहर में जारी वर्षा के दौरान गिरे पेडो को हटाने की कार्यवाही

आयुक्त प्रतिभा पाल ने वर्षाकाल के दौरान शहर में हो रही बारिश व बारिश के साथ तेज हवाओ के कारण शहर के विभिन्न स्थानो पर गिरने वाले पेड-पौधे-झाडियां की कन्ट्रोल पर प्राप्त शिकायतो को तुरंत समाधान करने व गिरे हुए पेड-पौधो को उठाने हेतु उद्यान विभाग उपायुक्त श्री प्रतापसिंह सोलंकी को निर्देश दिये गये।

निगम कन्ट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतो जिनमें जूना रिसाला पुलिस लाईन के पास झाड गिरने की सूचना मिलने पर निगम उद्यान विभाग व अन्य टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर पेड को हटाने की कार्यवाही कर यातायात को सुचारू किया गया। परस्पर नगर, जगन्नाथपुरी कालोनी, सुंदर नगर, रूमकणी नगर, स्कीम नंबर 54, सागर पैलेस कालोनी, सांवरिया नगर, धार कोठी, विध्यांचल नगर व आदि क्षेत्रो से शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल जेसीबी, पोकलेन व अन्य संसाधन के माध्यम से पेड-झाडियां हटाने की कार्यवाही की गई।

निगम के 41 जेसीबी, 2 पोकलेन मशीन, 9 डीवाॅटरिंग मशीन, 29 डम्पर लगे  10 हजार से अधिक भौजन पैकेट की व्यवस्था

आयुक्त पाल ने बताया कि आज निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो से जल जमाव की शिकायत प्राप्त होने पर निगम के 41 जेसीबी, 2 पोकलेन मशीन, 9 डीवाॅटरिंग मशीन, 29 डम्पर व पर्याप्त स्टाफ के साथ तथा रिमूव्हल की समस्त टीम, झोन की समस्त टीम द्वारा प्रातःकाल से ही निरंतर कार्यवाही की जा रही है। आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रो से जनप्रतिनिधियो व झोनल अधिकारियो की मांग पर निचली बस्ती व जलमग्न क्षेत्रो सुरक्षित स्थानो पर शिफट किये गये नागरिको के लिये 10 हजार से अधिक भौजन पैकेट की भी व्यवस्था की जाकर भौजन पैकेट उपलब्ध कराये गये।

आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि शहर में हो रही लगातार बारिश को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, नगर शिल्पज्ञ, झोनल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए, जल निकासी व पेड गिरने जैसी शिकायतो का त्वरित निराकरण करे। निगम कन्टोल रूम व झोन के समस्त कन्टोल रूम को पर्याप्त संसाधन व स्टाफ के साथ अलर्ट रहने के भी निर्देश दिये गये।

शहर के तालाबो की वर्तमान स्थिति

  • आयुक्त पाल ने बताया कि विगत दिन से हो रही तेज बारिश से शहर के तालाबो में पानी की आवक होने से तालाब में जलसंग्रहण तेजी से बढ रहा है, जिसके तहत यशवंत सागर पूर्ण क्षमता से भरने से रात्रि से ही गेट खोले जा रहे थे, सुबह तक यशवंत सागर क्षमतानुसार भरने से 6 गेट खोले गये। अन्य तालाबो की वर्तमान स्थिति निम्नानुसार है -बिलावली बड़ा तालाब (क्षमता 34 फीट) में भरा 27 फीट
  • छोटा बिलावली तालाब (क्षमता 12 फीट) में भरा 09 फीट
  • लिंबोदी तालाब (क्षमता 16 फीट) में भरा 12 फीट
  • पिपलियापाला तालाब (क्षमता 22 फीट) में भरा 22 फीट
  • सिरपुर बड़ा तालाब (क्षमता 16 फीट) में भरा 14 फीट
  • सिरपुर छोटा तालाब (क्षमता 13 फीट) में भरा 14 फीट