अब आपके दरवाजे तक डिलीवर होगा डीजल, इस कंपनी ने शुरू किया मोबाइल पेट्रोल पंप

Akanksha
Published on:

नई दिल्‍ली। रेपोस एनर्जी (Repos Energy) एक नई पहल शुरू की है। रेपोस एनर्जी एक स्टार्टअप कंपनी (start-up company) है जिसने मोबाइल या चलता-फिरता पेट्रोल पंप शुरू किया है। साथ ही आपको बता दें कि इस नए स्टार्टअप को टाटा (tata) का सहयोग मिला है। यह कंपनी आपको घर पर डीजल की डिलीवरी करेगी। हालांकि अभी इस सर्विस में पेट्रोल को शामिल नहीं किया गया है। फिलहाल बस ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) देंगे और उनके घर पर डीजल की डिलीवरी की जाएगी।

ALSO READ: इंदौर का स्वच्छता गान “हो हल्ला” लिखने वाले IAS पी नरहरि कोरोना पॉजिटिव

गौरतलब है कि, इस कंपनी ने हाल ही में रेपोस 2.0 बीटा मोबाइल पेट्रोल पंप शुरू करने का ऐलान किया और सर्विस शुरू कर दी। इसी कड़ी में अब बीटा का मोबाइल पेट्रोल पंप देशभर में घूम रहा है। उनका उद्देश्य ग्राहकों के बीच इसके बारे में जानकारी देना है। इस मोबाइल पेट्रोल पंप की क्षमता अभी 3,000 लीटर की है और ग्राहक चाहे तो 100 लीटर की भी बुकिंग कर सीधा अपने घर पर डीजल की डिलीवरी करा सकता है। इसके लिए ग्राहक को रेपोस ऐप पर ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी जिसके बाद उसके घर पर डिलीवरी की जाएगी।