Bhopal: हमीदिया अस्पताल के पास बड़ा हादसा, 2 ट्रक की हुई भिड़त

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital, Bhopal) में एक बार फिर हादसे ने सनसनी फैला दी। दरअसल, बीती रात यानी रविवार की देर रात हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के पास एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ खड़े हुए एक ट्रक को अनियंत्रित दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों की भिड़त के दौरान खड़े ट्रक के नीचे सो रहे सुरजीत नाम के व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को हमीदिया अस्पताल में ही भर्ती कराया गया।

साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त इतनी जोरदार आवाज आई कि अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन घबरा गए। हालांकि रात का समय होने के चलते हादसे के वक़्त अस्पताल में भीड़ नहीं थी। राहत की बात यह है कि, कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। फिलहाल इस हादसे के बाद अस्पताल में मौजूद लोग बुरी तरह घबरा गये।