नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार ‘जेठालाल’ अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतते है। वही जेठालाल की एक्टिंग से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है लेकिन इस बार दिलीप जोशी अपने ठुमको को लेकर सुर्खियों में आये है। बता दें कि, अभिनेता दिलीप जोशी के घर इन दिनों जश्न मनाया जा रहा है। दरअसल, दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी होने जा रही है। जिसका सब बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि, नियति की शादी नासिक में होने जा रही है और शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।
ALSO READ: Indore News: Air Quality Index में भी नंबर 1 आने की तैयारी में इंदौर
इसी कड़ी में अब फंक्शन्स के वीडियो सामने आये। बेटी के फंक्शन में दिलीप जोशी ने खूब ठुमके लगाए हैं जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दिलीप जोशी ने बेटी के संगीत में ढोल की बीट पर खूब डांस किया है। साथ ही उन्होंने संगीत में गाना भी गाया। वायरल वीडियो में दिलीप जोशी ढोल की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने फंक्शन में गरबा और डांढिया भी खेला।
इस वीडियो में दिलीप जोशी के साथ उनका परिवार भी नजर आ रहा है। सभी लोग शादी को खूब एंजॉय कर रहे हैं साथ ही सभी के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही है। दिलीप जोशी की बेटी नियति की शादी मशहूर राइटर अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से होने वाली है।