MP News : एमपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर अब 13 दिसंबर को सुनवाई होगी। दरअसल, कोर्ट ने कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर की याचिका को स्वीकार कर लिया था।
लेकिन आज सुनवाई में इसकी तारीख बढ़ा दी है। जो अब 13 दिसंबर तक कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस याचिका में कमल नाथ सरकार के वक्त हुए परिसीमन को केंसल करने और 2014 की स्थिति में लागू परिसीमन व आरक्षण के आधार पर चुनाव करवाने को लेकर आपत्ति उठाई गई है।