भोपाल में शिक्षा समूह और बिल्डर के कई ठिकानों पर छापेमारी की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने सेज ग्रुप पर यह कार्रवाई की है. वहीं, ऐसा बताया जा रहा है कि, सागर कालेज, सागर बिल्डर और डेवलपर के घर, दफ्तर और कालेज पर कार्यवाई जारी.
— Advertisement —