Corona Virus: एकजुट होकर ही महामारी से निपटना संभव- CDS चीफ बिपिन रावत

Akanksha
Published on:
Corona

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वारयस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसे देखते हुए अब देश में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा हो गया है। साथ ही अब प्रशासन भी लगातार सख्ती बरत रहा है। वही बढ़ते मामलों के बीच अब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने एक दूसरों को मदद करने का आग्रह किया। दरअसल, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि देश में कई आपदाएं आ चुकी हैं, जिसमें कुछ प्राकृतिक थी और कुछ मानवीय, लेकिन सभी आपदाओं से बढ़कर वायरस जनित महामारी हम सबके सामने आ खड़ी है। हम सभी को एक जुट होकर निपटन की जरूरत है। 

ALSO READ: Ujjain News : अवैध सनराइज बेकरी पर चला बुल्डोजर

इस दौरान सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरणवे ने वैश्चिक महामारी बढ़ने के कई कारणों पर प्रकाश डाला। वहीं मनोज मुकुंद नरवणे के मुताबिक, जलवायु परिवर्तन, अनियोजित शहरीकरण, गरीबी, बढ़ती आबादी समते कई कारकों के कारण आपदाओं और महामारी के बढ़ने की आशंका है।