पंचायत संशोधन अध्यादेश 2021 के विरुद्ध जारी किया गया नोटिस

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 4, 2021
election

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर में मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज (संशोधन) अध्यादेश, 2021 को चुनौती दी गई है। इसके अलावा संविधान के अनुच्छेद 243-ओ एवं पंचायत अधिनियम की धारा 121 की वैधानिकता को भी चुनौती दी गई है। बता दें सरकार के जिस अध्यादेश को याचिका में चुनौती दी गई है, यदि उक्त अध्यादेश प्रभाशील हुआ तो वर्ष 2019 में हुआ पंचायतों का परिसीमन और आरक्षण शून्य हो जाएगा।


ग्वालियर खण्ड़पीठ में माननीय मुख्य न्यायाधिपति रवि मालीमथ एवं माननीय न्यायाधीश राजीव कुमार अग्रवाल की युगलपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता राजकुमार हिंडोलिया की तरफ से आज हुई याचिका की सुनवाई में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने पैरवी की। इसके अलावा इंदौर में याचिका माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश सुजय पाॅल एवं माननीय न्यायाधीश प्रणय वर्मा की युगलपीठ के समक्ष याचिकाकर्ता हैदर पटेल की ओर से अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल ने पैरवी की।

Also Read – MP News : फिर एमपी में बढ़ेगी बिजली दरें, बिजली कंपनियों ने किया प्रस्ताव तैयार

माननीय न्यायालय ने सरकार को दोनों याचिकाओं में नोटिस जारी कर 3 दिन में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। बता दें सभी याचिकाओं की आगामी सुनवाई अब जबलपुर मुख्य पीठ के समक्ष होगी। हालांकि, इंदौर खंडपीठ के समक्ष लगी याचिका हैदर पटेल विरुद्ध भारत सरकार एकमात्र याचिका है जिसमें अनुच्छेद 243-O की संवैधानिकता पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है।