Indore News : इंदौर के रेलवे आरक्षण कार्यालय में शुक्रवार को टोकन सिस्टम की शुरुआत करने सांसद शंकर लालवानी पहुंचे। वहां पूर्णिमा सोनी नाम की युवती टिकट के लिए लाइन में लगी थी और अपनी शादी के लिए उदयपुर यात्रा करना चाहती थी। जिसको लेकर सांसद शंकर लालवानी ने शुभकामनाओं के साथ युवती को फूलों का बुके देकर शुभकामनाएं दी। वही टोकन सिस्टम से पहला टोकन निकालने के लिए भी युवती पूर्णिमा सोनी कहा ।
पूर्णिमा सोनी ने कहा कि लंबे समय बाद एक बार फिर टोकन सिस्टम शुरू हुआ है उसके लिए सांसद शंकर लालवानी का आभार, अब महिलाओं को विकलांगों को और बुजुर्गों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। पहला टोकन निकालने वाली युवती पूर्णिमा सोनी की शादी होने जा रही है और उसने शादी के लिए उदयपुर जाने के लिए पहला टोकन निकाला जब इसकी जानकारी सांसद शंकर लालवानी को लगी तो उन्होंने युवती को गुलदस्ता नकद राशि का लिफाफा भेंट कर उसे शुभकामनाएं दी।