टंट्या भील गौरव यात्रा में बड़े ही उत्साह और उमंग से भाग ले रहें आदिवासी

Akanksha
Published on:

बड़वानी ज़िले के पलसूद में टंट्या भील गौरव यात्रा के आगमन के पूर्व कलश लेकर स्वागत के लिए महिलाएँ तत्पर दिखी। यह यात्रा वनवासी अंचल में उत्साह उमंग और गर्व की द्योतक बन गई है। जहाँ कहीं भी यात्रा पहुँच रही है, वहाँ लोक गीतों के बोल सुनाई दे रहें हैं। लोकनृत्य से सम्पूर्ण वातावरण रंजित हो उठा है।

एक विशाल कलश में बड़ौदा अहीर गाँव की माटी रखी गई है, जिसका हर कहीं पूजन हो रहा है, साथ ही टंट्या मामा के वंशज भी इस यात्रा में साथ साथ चल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कह रखा है कि यात्रा के दौरान स्वागत की माला सिर्फ़ और सिर्फ़ इन्हीं वंशजों को पहनाई जाएगी।