इंदौर (Indore News) : एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) के रूप मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इंदौर में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस वर्ष यू.एन एड्स (UNAIDS) द्वारा विश्व एड्स दिवस की थीम है “End Inequalities, End AIDS, End Pandemics” (असमानताओ को समाप्त करें, एड्स को खत्म करें, महामारी समाप्त करें) कोविड महामारी हो अथवा एचआईवी/एड्स सभी को एकजुट होकर जिम्मेदारी निभानी होगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि इंदौर जिले में इस वर्ष विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में 01 दिसंबर 2021 को प्रातः 08:30 बजे से जनजागरुकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से रैली होते हुए रानीपुरा, किशनपुरा पुल, एमजी रोड होते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय एम.टी.एच कम्पाउण्ड पर रैली का समापन किया जाएगा।
रैली में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार, माईकिंग, पोस्टर, रांगोली निर्माण, तख्तियों के द्वारा एचआईवी जागरुकता संदेश व रेड रिबन कैंपेन किया जाएगा, इसमें एड्स नियंत्रण कार्यक्रम इंदौर में कार्यरत समस्त संस्थाएं व सहयोगी संस्थाएं एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी व रेड रिबन कॉलेज शामिल होकर जन समुदाय के मध्य जागरूकता करेंगे।
ये भी पढ़े – MP News: एक्शन में शिवराज सरकार, अब बिना मास्क मिले तो लगेगा 500 का जुर्माना
बताया गया कि इंदौर जिले में 01 जनवरी 2021 से 25 नवंबर 2021 तक 105504 व्यक्तियों की निःशुल्क एचआईवी जाँच की जा चुकी है जिसमें से 333 (311 सामान्य व्यक्ति एवं 22 गर्भवती महिलाओं) व्यक्तियों में एचआईवी संक्रमण पाया गया है। इंदौर जिले में एचआईवी/ एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाती है।
जिले में एचआईवी / एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 73 शासकीय / अशासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आईसीटीसी (एकीकृत परामर्श एवं जॉच केंद्र) एवं एफ-आईसीटीसी (फेसिलिटेड – एकीकृत परामर्श एवं जॉच केंद्र) निःशुल्क एचआईवी जांच, परामर्श व रेफरल सेवा प्रदान की जाती है इस हेतु संचालित किए जाते है।
जिले में केंद्रीय जेल, जिला जेल एवं उपजेल में भी सभी कैदियों की एचआईवी की जाँच हेतु एफ-आईसीटीसी संचालित है सभी नए कैदियों की एचआईवी जांच जेल में निरंतर व स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से की जाती है। मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से इंदौर जिले में 39 महाविद्यालय में युवाओं के मध्य एचआईवी/एड्स की जागरूकता हेतु रेड रिबन क्लब संचालित किये जाते है।
जिले में 01 शासकीय एवं 26 अशासकीय ब्लड बैंक संचालित है। इनके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाता है। शासकीय मॉडल ब्लड बैंक एमवाय अस्पताल में संचालित है इनके माध्यम से जिले में संचालित सभी 39 रेड रिबन क्लब महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है।
जिले में एचआईवी/ एड्स संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए एआरटी प्लस केंद्र एम. वाय अस्पताल में संचालित है, इनके माध्यम से इंदौर व आस-पास के अन्य जिलों के मरीजों को निशुल्क एआरटी दवा का वितरण नियमित रूप से किया जाता है। जिले में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के देखभाल सहयोग एवं जीने की प्रेरणा के लिए केयर एण्ड सपोर्ट सेंटर विहान एवं विश्वास संस्था संचालित है। जहाँ एचआईवी/एड्स संक्रमित व्यक्तियों के लिए नियमित स्वास्थ्य चेकअप, प्रतियोगिताएं, क्लासेस आयोजित की जाती है।