Indore News : चंद्रभागा तक ही बनेगी लाइफ लाइन सड़क, ये उद्देश्य नहीं होगा पूरा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 30, 2021

Indore News : जवाहर मार्ग ,यशवंत रोड नंदलालपुरा, राजबाड़ा क्षेत्र, आड़ा बाजार आदि की आदि में वर्षों से व्याप्त यातायात समस्या के स्थाई निराकरण के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई जा रही जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक की लाइफ लाइन सड़क अब सिर्फ चंद्रभागा तक ही बनेगी। इस सड़क के शेष भाग को लेकर राजनीतिक अड़ंगेबाजी प्रारंभ हो गई है। बताया जाता है कि चंद्रभागा से पागनीसपागा तक के भाग में 22 मकान एक धर्मशाला और एक मंदिर बाधक हैं । इन्हें हटाने के लिए नगर निगम द्वारा पिछले दिनों नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं।

इसके बाद बनी परिस्थितियों के चलते नगर निगम द्वारा फिलहाल इस भाग के निर्माण को अभी टाल दिया गया है । बताया जाता है कि क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय भी इस पक्ष में नहीं है कि इस भाग के बाधक मकानों और धर्मशाला को तोड़ा जाए। बताया जाता है कि उनके समर्थकों द्वारा निगम को सुझाव दिया गया है कि नदी में कालम खड़े कर इस भाग की सड़क को बनाया जाए। जिससे बिना मकान और धर्मशाला बिना तोड़े सड़क बन सके। लेकिन ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त निर्देशों के चलते नगर निगम ने ऐसा करने अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है । जिसके चलते अब इस भाग का बनना अब मुश्किल लग रहा है। जिस उद्देश्य से इस सड़क को बनाया जा रहा था उसका उद्देश्य इस अधूरी सड़क से पूरा नहीं होगा।