इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा शहर के पर्यावरण एवं वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के एयर क्वालिटी इंडेक्स को प्रभावित करने वाले ऐसे संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट जिनके द्वारा कोयले का उपयोग किया जा रहा है के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में विगत दिनों बैठक दी गई थी।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई से अपने अपने क्षेत्र में कोयला एवं लकड़ी का खाद्य निर्माण करने एवं अन्य कार्यों में उपयोग कर वायु को प्रदूषित करने वाले होटल, रेस्टोरेंट ठेला, गुमटी, फैक्ट्री, कारखाना एवं अन्य के ऐसे रेस्टोरेंट दुकान संस्थानों पर जाकर कोयला लकड़ी के जलने से शहर की एयर क्वालिटी इंटेक्स प्रभावित होने एवं शहर की वायु को प्रदूषित करने संबंधी जानकारी देंगे।
आयुक्त के निर्देश पर आज समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई अपने-अपने झोन क्षेत्रों में रेस्टोरेंट, दुकान, होटल एवं अन्य संस्थानों के प्रबंधकों को बताया की कोयले के जलने पर शहर की वायु प्रदूषित होती है, इसलिए आप सभी कोयले और लकड़ी के स्थान पर एलपीजी या सीएनजी का उपयोग करें।
इसी क्रम में आज जोन क्रमांक 10 वार्ड 39 में निरीक्षण के दौरान लजीज होटल में तंदूर जलते पाये जाने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार यादव द्वारा होटल वाले को समझाइश दी गई एवं पॉलिथीन में गंदगी स्पोर्ट फाइन की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक मुख्य निरीक्षक संजय वैद्य वार्ड 39 दरोगा नवीन पंचवाल एनजीओ संस्था बेसिक साथ में थे।
इसके साथ ही नगर निगम झोन 09 में आज 56 दुकान मार्केट पर में टीम द्वारा सभी व्यपारियो को तन्दूर भट्टी में जल रहे कोयले एवं लकड़ियों से होने वाले प्रदूषण के बारे में समझाइश दी। एवं इसे LPG गैस पर शिफ्ट करने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई। सभी व्यापारीयो ने इसका समर्थन किया एवं सभी भट्टियों को LPG गैस पर शिफ्ट करने के लिए सहमति जताई। 56 दुकान स्थित डोसा कर्फ्ट दुकान द्वारा भट्टी को LPG पर आज ही शिफ्ट किया गया। 56 दुकान पर भट्टी का उपयोग करने वाली दुकान पुष्पक रेस्टोरेंट, यंग तरंग, नेमा कुल्फी, मधुरम स्वीट, चक चक, चिकेन सर्व, आगरा चाट, डोसा कर्फ्ट ने LPG पर शिफ्ट कर लिया गया है।