भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि यस बैंक और अन्य बैंकों के मामले जब सामने आए तब यही सवाल उठा कि बैंकों का भविष्य क्या होगा उन्होंने कहा कि किसी एक बैंक की स्थिति जब खराब होती है तो वह बैंक अकेली नहीं होती उससे अन्य बैंकों पर भी असर पड़ता है उन्होंने कहा कि यस बैंक के मामले में रिजर्व बैंक ने सही रवैया अपनाया और यही वजह है कि बैंक की स्थिति पहले से ठीक हुई
ALSO READ: MP News: चलती ट्रेन की चार बोगियों में लगी आग, मुरैना के हेतमपुर में रोका
जेट एयरवेज के मसले पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जेट के प्रमोटर स्थिति को समझ नहीं पाए उन्होंने हर बात की वैल्यूएशन गलत तरीके से की इसी वजह से बहुत बड़ी अड़चन आई उल्लेखनीय है कि रजनीश कुमार जी ने स्वयं तथा बैंकों के बारे में एक पुस्तक लिखी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है उन्होंने बताया कि रेगुलेटर की अपनी सीमाएं होती है और उसी में रहकर उसे काम करना पड़ता है ।