MP News: चलती ट्रेन की चार बोगियों में लगी आग, मुरैना के हेतमपुर में रोका

Akanksha
Published:

ग्वालियर। मध्‍यप्रदेश में मुरैना के हेतमपुर के पास चलती ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। बता दें कि, यह भयानक हादसा, उधमपुर से दुर्ग जा रह दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आज तीन बजे के करीब हुआ। बताया जा रहा है कि, एमपी के मुरैना के हेतमपुर के पास करीब चार एसी कोचों में आग लगी। वहीं आग लगने के बाद ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया है। साथ ही कोचों को भी अन्य कोचों से अलग कर दिया गया है जिससे और जगह आग न फैले।

ALSO READ: डरता तो पत्रकारिता में कभी नहीं आता – अनंत विजय

आग को बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायरब्रिगेड भी बुलाई गई है। इसी कड़ी में फिलहाल भी आग को बुझाने का प्रयास फायरब्रिगेड कर रही हैं। वहीं ट्रेन में आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है लेकिन शार्टसर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक यात्रियों के हताहत होने की कोई जानकारी भी नहीं मिली है।