वी ने डिजिटल इंडिया के लिए लाॅन्च किए नए टैरिफ़ प्लान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 25, 2021

भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने आज भारत की प्रीपेड यूज़र्स के नए टैरिफ प्लान्स के लाॅन्च की घोषणा की हैं ये नए प्लान 25 नवम्बर 2021 से उपलब्ध होंगे। ये नए प्लान एआरपीयू में सुधार की प्रक्रिया शुरू करेंगे तथा उद्योग जगत के आर्थिक तनाव को दूर करने में मदद करेंगे। इन टैरिफ़ प्लान्स के साथ वीआईएल, व्वासं द्वारा सत्यापित भारत के सबसे तेज़ मोबाइल नेटवर्क में सुधार लाना जारी रखेगा, जो फिक्स्ड ब्राॅडबेण्ड एवं मोबाइल नेटवर्क में ग्लोबल लीडर है।

ये भी पढ़े – Airtel के बाद इन दोनों कंपनियों ने बढ़ाए टैरिफ प्लान, इतनी महंगी की सर्विस

वी सरकार के डिजिटल भारत दृष्टिकोण को साकार करने में भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। सरल एवं सुविधाजनक उत्पादों के साथ अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए वी वाॅइस एवं डेटा के लिए फीचर रिच प्लान्स की नई रेंज लेकर आया है। उपभोक्ता अपनी ज़रूरत के अनुसार उचित प्लान चुन कर इनका लाभ उठा सकते हैं।