साइक्लोफिट इंदौर के द्वारा हुआ साइकिल रेस का आयोजन, 250 से अधिक महिलाओं ने लिया भाग

Akanksha
Published on:

इंदौर: साइक्लोफिट इंदौर के द्वारा देश के शहीदों को सम्मान देने के लिए तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 74 किलोमीटर साइकिल रेस का आयोजन किया गया, इसका समापन 14 अगस्त को हुआ । जिसमें देश भर से 800 से ज्यादा साइकिल राइडर ने भाग लिया; जिसमें 250 से अधिक महिला साइकिल राइडर शामिल थी । साइक्लोफिट इंदौर के संस्थापक अंकुर खरे और प्रसिद्ध मैराथन धावक पंकज परदेसी ने 15 अगस्त को उसके रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि महिला वर्ग में इंदौर से डॉक्टर सपना खत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पिंकी झा, गुजरात एवं तृतीय स्थान जयपुर से प्रिती टांक ने प्राप्त किया।


पुरुष वर्ग में छत्तीसगढ़ से अनुराग महावर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितिय स्थान इंदौर के रामकृष्ण पटेल तथा तृतीय स्थान छत्तीसगढ़ के ही खगेश्वर सिंह ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।


इस प्रतियोगिता में नीदरलैंड से रेणुका कुलकर्णी ने भी 74 किलोमीटर साइकिल चलाकर शहीदों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।
इस प्रतियोगिता के समापन मुख्य अतिथि कृपा शंकर शुक्ला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए और शुभकामनाएं तथा बधाइयां दी।