जयपुर: पिंक सिटी कहा जाने वाला जयपुर इन दिनों बारिश से बेहाल है। जयपुर में बारिश की वजह से हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों से यहां पर लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने जयपुर के लिए पहले ही रेड अलर्ट जारी किया था। लगातार हो रही बारिश ने यहां आठ लोगों की जान ले ली है।
https://twitter.com/marathiputra/status/1294166271454359552
इतना ही नहीं भारी बारिश से शहर को भी हजारों-करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ है। जयपुर शहर के किशनगढ़ के भट्टा बस्ती में 30 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक युवक का शव मिट्टी के नीचे से निकाला गया है। यह शख्स शनिवार को ही बारिश में बह गया था। बारिश के साथ मिट्टी भी आई, जिसमें युवक का शव नीचे दब गया।
https://twitter.com/sbajpai2811/status/1294319258151788545
दूसरी तरफ एक बच्चे का शव रिंग रोड की खुदाई के लिए बने गड्ढ़े में मिला। दरअसल सरकार ने रिंग रोड बनाने के लिए जमीन की खुदाई की थी और बारिश की वजह से उसमें पानी भर गया था। अधिकारियों ने गड्ढ़ा भरने की जहमत नहीं की और एक बच्चा पानी में डूब कर मर गया। कानोता लाखेसर गांव में भी बच्चे का शव निकाला गया, जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने निकाला।