इंदौर (Indore News) : मिनी मुंबई के नाम से मशहूर स्वच्छ शहर इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बड़ी घोषणा की है जिसके मुताबिक इंदौर के भंवरकुआं चौराहे का नाम जन नायक ‘टंट्या भील’ चौराहा होगा साथ ही इंदौर में MR10 बस स्टैंड का नाम भी टंट्या मामा बस स्टैंड होगा।
आपको बता दे कि ये बात CM शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहीl आगे उन्होंने कहा है कि हम जननायकों का नाम अमिट बनाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मण्डला पॉलिटेक्निक कॉलेज का नाम अब रानी फूलकुंवर कॉलेज होगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक गलतियों को हमारी सरकार सुधारेगी। मण्डला में नए मेडिकल कॉलेज बनेगा। राजा ह्रदय शाह के नाम पर मण्डला मेडिकल कॉलेज का नाम होगा।
सीएम ने कहा कि 4 दिसंबर को टंट्या भील के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। वहीं अब मानपुर स्वास्थ्य केंद्र का नाम टंट्या भील के नाम पर होगा। सीएम ने कहा कि पातालपानी में टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार होगा। पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील स्टेशन होगा।