Indore News : दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वालो पर पुलिस का एक्शन, 4 गिफ्तार

Suruchi
Updated on:

इंदौर (Indore News): जिला इदौर में वन्य जीवों व प्राणियों की तस्करी को रोकने हेतु इन गतिविधियों मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) द्वारा दिये गए हैं।

उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम  महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू  पुनीत गेहलोत एवं एसडीओपी देपालपुर  नीलम कनोज द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत के दो मुंहे सांप की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

क्षेत्र में इस दिशा में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने हेतु थाना प्रभारी गौतमपुरा द्वारा टीमों को गठित कर लगाया गया था। इसी दौरान टीम को दिनांक 21.11.2021 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में वन्य प्राणियों की तस्करी करने वाले तस्कर दो मुंहे सांप की तस्करी के लिए घूम रहे हैं। उक्त सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से पुलिस टीम ने ग्राम मेडकवास के आगे इनोवेटिव स्कूल के पास से 02 दो मुंहे सांप के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से *02 दो मुंह सांप, 2 मोटरसाइकिल, 1 तोल कटा, 30 हजार मिले जिन्हें जप्त किया गया।

ये भी पढ़े – Seoni News : बच्चों पर झपटा तेंदुआ, एक की मौत बाकि सब सुरक्षित

आरोपियों के पास से पकड़े गए सांप में से 1 सांप की लंबाई 35 इंच चौड़ाई 4इंच वजन 720 ग्राम तथा दूसरे सांप की लंबाई 40 इंच चौड़ाई 5 इंच वजन 1200 ग्राम थी। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम –

1.छगनलाल पिता हीरालाल तिवडिया उम्र 37 साल निवासी हरनिया खेड़ी थाना किशनगंज जिला इंदौर
2. दिनेश पिता छगनलाल डोडियार उम्र 36 साल निवासी ग्राम जानापाव कुटी थाना मानपुर जिला इंदौर 3. विनोद पिता रामेश्वर मोरोलिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम बजरंग कॉलोनी संजय जलाशय रोड वार्ड क्रमांक 17 पीथमपुर जिला धार, 4. महेशचंद पिता शंकरलाल जी चौहान उम्र 44 साल निवासी बाछनपुर थाना सागरकुटी जिला धार बताया।

पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्होनें किन किन जगहों पर पूर्व में वन्य प्राणी की तस्करी की है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, इसमें और तस्करों की पहचान होना संभव है। पकड़े गए आरोपियों में दो आरोपी दिनेश एवं महेशचंद चौहान शातिर बदमाश है जिनके विरुद्ध पूर्व में भी थाना मानपुर इंदौर एवं सागौर कुटी जिला धार में कई प्रकार के विभिन्न अपराध अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं। उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर, उनि दीपक कुमार बघेल, आरक्षक रमेश गुर्जर, आदित्य, दुर्गेश, अमित व चालक मनोज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।