विशाखापट्टनम: बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश (Heavy Rain) के चलते आंध्र प्रदेश (Andhra pradesh) में तबाही का मंजर बना हुआ है. राज्य के कई इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. वहीं, भारी बारिश की वजह से अब तक करीब 33 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करीब 12 लोगों के लापता होने की खबर भी सामने आई है.
यह भी पढ़े – Indore News : रात 11 बजे तक मना पंच का जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी
दूसरी ओर राज्य में बारिश की वजह से रेल संपर्क भी काफी प्रभावित हुआ है. दक्षिण मध्य रेलवे ने बताया कि, “नेल्लोर के पास पादुगुपाडु में रेल की पटरियों को हुए नुकसान के कारण 100 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 29 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है.”
यह भी पढ़े – CM शिवराज का बड़ा ऐलान, भोपाल-इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम
वहीं, सरकार ने मिलनाडु, कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश में बचावकार्य के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी सोमवार को केरल, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.