इंदौर (Indore News) : जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार पांचवी बार अव्वल आने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की यह अलख अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोशन की जायेगी। उन्होंने कहा कि सांवेर को पूर्ण स्वच्छ विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पंचायतों को पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए शीघ्र कार्य योजना बनाएं और उसका अमल प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र में विकास के रथ को रुकने नहीं दिया जाएगा।श्री सिलावट आज यहां शहर के नजदीक मांगलिया में आयोजित 50 बिस्तरों के आयुष अस्पताल के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। साथ ही उन्होंने मांगलिया में अन्य विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह अस्पताल पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाये। इसके लिये उन्होंने 20 माह की समय सीमा निर्धारित की और कहा कि हर हाल में इस अवधि में निर्माण कार्य पूरा हो जाये। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल लगभग साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा।
इसमें चिकित्सा की अनेक अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान शिप्रा में भी विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। मांगलिया में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये श्री सिलावट ने कहा है कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं प्रगति के नए सोपान तय किए जा रहे हैं। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। बुनियादी सुविधाओं एवं अधोसंरचनाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का को तेजी से विकसित किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र शिक्षित हो, स्वस्थ हो तथा क्षेत्र में स्वच्छता रहे यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर घर में नल से जल पहुंचाए जाने की योजना शुरू की गई है। सांवेर में पेयजल सुविधा एवं सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए भी तेजी से कार्य हो रहे हैं। श्री सिलावट ने मांगलिया के स्कूल भवन तथा अखाड़े की बाउंड्रीवॉल बनाने, खेल मैदान के निर्माण को पूर्ण करने आदि के लिये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।