Live : भारत के सबसे स्वच्छ शहर में पहले स्थान पर indore, देखें पूरी लिस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 20, 2021
indore news

Indore News: (इंदौर) देश के सबसे स्वच्छ शहर (Swachta Sarvekshan) का तमगा हासिल कर चुके इंदौर (Indore) को इस बार भी स्वच्छता में नंबर-1 का अवार्ड मिल गया है। दरअसल, दिल्ली में आयोजित इस समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब भी मिला है। बताया जा रहा है कि 12 करोड़ का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी इंदौर नगर निगम को मिला है। जानकारी के मुताबिक, ये पुरस्कार पहली बार शुरू किया गया है। इंदौर शहर को इस बार भी कुल तीन पुरस्कार मिले हैं। साथ ही सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े – Swachh Survekshan 2021: इंदौर में इस तरह प्लास्टिक व डिस्पोजल के उपयोग पर लगाई गई रोक

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश को 27 सम्मान मिले थे। इसमें से नौ को स्वच्छ शहरों और 18 को स्टार रेटिंग में जगह मिली थी। सात शहरों को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।

Live : भारत के सबसे स्वच्छ शहर में पहले स्थान पर indore, देखें पूरी लिस्ट

पहले स्थान पर इंदौर
दूसरे स्थान पर सूरत
तीसर स्थान पर नवी मुंबई
चौथे स्थान पर अम्बिकापुर
पांचवे स्थान पर मैसूर
छठें स्थान पर विजयवाड़ा
सातवे स्थान पर अहमदाबाद
आठवे स्थान पर न्यू दिल्ली
नवें स्थान पर चंदनपुर
दसवें स्थान पर खरगौन