Indore में बना एशिया का सबसे बड़ा बायो CNG गैस प्लांट, पीएम मोदी कर सकते है उद्घाटन

Ayushi
Updated on:

Indore News : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा और देश का पहला कचरे से बायो सीएनजी गैस (Bio CNG gas plant) बनाने का प्लांट बन कर तैयार हो चुका है। इसके उद्घाटन में पीएम मोदी (PM Modi) को बुलाने की तैयारियां चल रही हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लांट से रोज 18 हजार लीटर बायो सीएनजी गैस उत्पन्न होगी। साथ ही 100 टन खाद भी तैयार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस प्लांट को देवगुराडिया की पहाड़ी पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाया गया है। इस प्लांट की खास बात ये है कि गैस से नगर की सिटी बसों को चलाया जाएगा।

वहीं नगर निगम के वाहन भी इसी गैस से चलेंगे। इसको लेकर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर का चार बार खिताब हासिल कर चुके इंदौर के लिए ये एक और अनूठी उपलब्धि होगी। दरअसल, पूरे देश में ये पहला ऐसा प्लांट होगा जहां शहर से इकट्ठा किए हुए कचरे से सीएनजी गैस बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लांट के कई पार्ट्स विदेशों से बुलवाए गए हैं। बड़ी बात ये है कि अब इसे पूरा कर लिया जाएगा और इस प्लांट का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से कराया जाएगा। इंदौर के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Must Read – क्या, मम्मी-पापा बनने वाले है नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत? फैमिली ने तोड़ी चुप्पी

इससे कमाई भी करेगा नगर निगम –

जानकारी के मुताबिक, नगर निगम की कमिश्नर प्रतिभा पाल का कहना है कि ये संयंत्र रोज 18 हजार लीटर बायो सीएनजी के साथ 100 टन अच्छी गुणवत्ता वाली सिटी कम्पोस्ट भी तैयार करेगा। ऐसे में बायो सीएनजी गैस का उपयोग नगर की सिटी बसों में और दूसरे छोटे वाहनो के लिए वाहन ईंधन के रूप में किया जाएगा। इसके अलावा सिटी कम्पोस्ट का उपयोग किसानों के खेतों की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नगर निगम 50 फीसदी सीएनजी गैस और सिटी कम्पोस्ट का विक्रय भी करेगा। जिससे निगम को काफी फायदा होगा साथ ही उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। इसके अलावा निगम को डेढ़ करोड़ रुपए साल का प्रीमियम भी मिलेगा।