कोरोना के चलते पोस्टपोन हुआ नच बलिए 10, अब होगा 2021 में टेलीकास्ट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 14, 2020
Indore News in Hindi

रियलिटी डांस शो नच बलिए 10 को लेकर कुछ खबर सामने आ रही है। जैसा की आप सभी जानते है नच बलिए सेलिब्रिटी डांस शो है जिसमें टीवी सेलेब्स अपना टेलेंट दिखते है लेकिन इस बार ये शो पोस्टपोन कर दिया गया है। बताया जा रहा है इस शो का सीजन 10 अब 2020 में ना होकर अगले साल यानी 2021 में होगा। साथ ही बताया जा रहा है इस शो को कारण जौहर के प्रोड्यूस ना करने की बात भी सामने आ रही है। दरअसल, कारण जौहर सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही नेपोटिज़्म के घेरे में फंसे हुए है।

लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, चैनल ने नच बलिए 10 को कोरोना के चलते कम से कम 6 महीनों तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते एक साथ इतनी जोड़ी का शो में आना और जजेस और क्रू मेंबर्स का एकसाथ होना रिस्की साबित हो सकता है। इसलिए इस शो को आगे बढ़ा दिया गया है।

वहीं इस शो को अब करण जौहर प्रोड्यूस नहीं करेंगे। लेकिन इसकी सच्चाई अभी तक कोई नहीं जान पाया है। लेकिन फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस खबर को सुनने के बाद वह निराश जरूर है। गौरतलब है कि पहले ऐसी खबर थी कि नच बलिए 10 सितम्बर 2020 में शुरू हो जायेगा लेकिन कोरोना को देखते हुए ये अब नहीं होगा।

बिगबॉस सीजन 14 और आईपीएल अब भी 2020 में ही होगा। आपको बता दे, ऐसे में दोनों शोज के बीच टीआरपी की जंग देखने को मिल सकती है। लेकिन अभी इन ख़बरों को पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। अभी तक ये फाइनल नहीं हुआ है कि ये शो कब टेलीकास्ट होगा और कब इसे फैंस देख पाएंगे इसका सस्पेंस अभी भी बरक़रार है।