Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, टी-20 मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

Suruchi
Updated:

इंदौर (Indore News): इंदौर शहर में अवैध रूप से जुआ/ सट्टा संचालित करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) महेशचंद जैन एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अरविंद तिवारी के मार्गदशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीमों को इस दिशा में कार्यवाही करने कर लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए। इसी तारतंम्य में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना एरोड्रम क्षेत्र के 81ए, सुभम पैलेस कॉलोनी में अवैध रुप से क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित हो रहा है।

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, टी-20 मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर तत्काल अपराध शाखा की टीम व थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों क्रमशः 1. सुशील पिता अशोक कुमार नि. 81ए,सुभम पैलेस कॉलोनी, इंदौर
2. शेलेंद्र पिता महेंद्र भावसार नि.11 हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर
3. अविनाश पिता गोपाल नि. 203 लक्ष्मणपुरा एरोड्रम, इंदौर
4.महेश पिता सदाशिव कागदे नि. 829 नेहरू नगर, इंदौर
5. कुणाल पिता अनिल शर्मा नि. 535कृष्ण वाटिका एरोड्रम, इंदौर 6.जनार्दन पिता महादेव गलगट्टे नि. 11 राम नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

ये भी पढ़े – Bhopal : बारातियों की तरह आदिवासियों का स्वागत करने के लिए रात भर जागे अफसर

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, टी-20 मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

 

Indore News : क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाई, टी-20 मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तारआरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से चला रहे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटाप, 21 मोबाइल फोन, एक टी.वी., jio सेटअप बॉक्स , एक wifi, दो कैलकुलेटर, 3100 नगद व लाखों रू. के सट्टे का हिसाब-किताब मौके से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना एरोड्रम में अपराध क्रमांक 640/21 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1976, धारा 3/4ं, एवं 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से सट्टे के संबंध में और भी पूछताछ की जा रही है।