नई दिल्ली: स्वच्छता अभियान व लंबित मामलों के संबंध में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) द्वारा गत माह कृषि भवन का गहन निरीक्षण कर सभी मंत्रालयों/विभागों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए थे। तोमर ने पुनः समीक्षा बैठक लेकर तत्संबंधी दिशा-निर्देशों केपालन की जानकारी ली। इस दौरान कृषि भवन स्थित सभी मंत्रालयों के अधिकारियों ने अभी तक किए गए अपने-अपने कार्य बताते हुए कहा कि साफ-सफाई तथा फाइलों के निपटान पर विशेष ध्यान दिया गया है और कार्यालयों में काफी जगह खाली कीगई है।
ये भी पढ़े – बीजेपी को जनजातीय वर्ग से माफी मांगते हुए माफी व प्रायश्चित दिवस मनाना चाहिए – पूर्व CM कमलनाथ
बैठक में तोमर ने कहा कि सभीमंत्रालय/विभाग हर शुक्रवार अपने कार्यालयों/डिवीजन में समीक्षा करें तथा उपर्युक्तउद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाएं।सभी कार्यालयों से संबधित लोक शिकायतों, संसदीय विषयों तथा अन्य लंबित मामलों का शीघ्रातिशीघ्रनिराकरणकिया जाएं। बैठक मेंकृषि सचिव श संजय अग्रवाल सहित कृषि, ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामलों एवं खाद्य वितरण, पंचायत, सहकारिता, पशुपालन सहितविभिन्न मंत्रालयों/विभागों के सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।