नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से दिल्ली (Delhi) की हवा में काफी ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है. जिसके चलते दिल्ली की हवा का स्तर बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंच गया हैं. दिवाली पर हुई आतिशबाजी के चलते दिल्ली अब गैस चैंबर में बदल गया है.
यह भी पढ़े – Gujarat: सड़क किनारे नॉनवेज की दुकानों पर प्रतिबंध
वहीं, प्रदूषण के मुद्दे पर आज यानी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होने जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि सुनवाई में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमण, जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जज जस्टिस सूर्यकांत शामिल होंगे.
यह भी पढ़े – नाबालिग को मिला न्याय, पूर्व मंत्री समेत तीन आरोपियों को उम्रकैद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शुक्रवार को दिल्ली के मौसम का सबसे ख़राब AQI दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि “दिन में पहले हुई एक समीक्षा बैठक में यह देखा गया कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं के कारण प्रदूषकों के छितराने के लिए मौसम संबंधी स्थितियां अत्यधिक प्रतिकूल रहेंगी.”