Indore News : धान मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की संभागीय समीक्षा 18 नवंबर को होगी

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore News): प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अध्यक्षता में इंदौर संभाग के सभी जिलों के लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, धान मिलिंग एवं खरीफ उपार्जन की समीक्षा बैठक 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक रेसीडेंसी कोठी इंदौर में आयोजित की गई है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा उक्त समीक्षा बैठक में संभाग के सभी जिलों में पदस्थ कृषि, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य, सहकारिता, नापतोल, मार्कफेड, एमपीएससीएससी, एमपीडब्ल्यूएलसी के नोडल अधिकारी, सीडब्ल्यूसी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के जिला अधिकारियों की उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है।