PUBG: नए अंदाज में हुई PUBG की भारत में वापसी, साल 2051 के सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

Mohit
Updated on:
PUBG new state

PUBG को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत (India) समेत पूरी दुनियाभर में प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एंड्रॉयड पर इसे सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए जारी किया गया था। हालांकि, कुछ तकनीकी खराबी होने की वजह से यूजर्स ठीक तरह से गेम नहीं खेल पा रहे हैं।

यह भी पढ़े – इस देश में कोरोना की पांचवीं लहर ने दी दस्तक, सरकार ने कहा- बचना बेहद मुश्किल!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि New State के लिए ‘Install’ बटन दिखाई दे रहा है। यानी सभी यूजर्स अपने फोन में गेम को अभी डाउनलोड कर पाएंगे। कंपनी ने अपने ट्विटर हेंडल से जानकारी देते हुए बताया है कि भारतीय समय के मुताबिक यूजर्स 11.30 am से इस गेम को इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़े – Corona Update: कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 13 हजार नए केस

वहीं इस गेम की बात करें तो कंपनी ने इसका इस बार का सेटअप फ्यूचरिस्टिक रखा है। यानी इसे साल 2051 के मुताबिक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें पहले से बेहतर ग्राफ़िक दिए गए हैं और यहां डायनैमिक गनप्ले भी है। इसमें ख़ास बात यह है कि अब आप ड्रोन्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।