इंदौर (Indore News) : आगामी 15 नवम्बर 2021 को प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आयोजित किये जा रहे जनजातीय महा-सम्मेलन के सहभागियों के लिये इंदौर जिले में व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में सहभागियों के आवागमन, ठहरने, भोजन आदि के माकूल इंतजाम किये जा रहे हैं। जम्बूरी मैदान भोपाल में 15 नवम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की गरिमामयी उपस्थिति में जनजातीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें भाग लेने हेतु विभिन्न जिलों से आ रहे सहभागियों के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया कि निकटस्थ जिलों से जैसे जिला भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, होशंगाबाद, उज्जैन एवं देवास में निवासरत सहभागी 15 नवम्बर, 2021 को प्रातः जम्बूरी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 10 बजे तक वहां पहुंचेंगे। इंदौर सहित शेष अन्य जिलों से आने वाले सहभागी भोपाल, इंदौर तथा अन्य निकटस्थ जिलों में 14 एवं 15 नवम्बर, 2021 का रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए इन जिलों के विभिन्न स्थानों पर रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जा रही है। राज्य स्तर पर होमगार्ड के मुख्यालय में स्थित स्टेट कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम रहेगा। इस कंट्रोल रूम में संभागवार मोबाइल नम्बर्स तय किये गये है। इंदौर संभाग के जिलों के लिए मोबाइल नम्बर- 07648861050 रहेगा।
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को समस्त जिला स्तरीय कंट्रोल रूम द्वारा जिले में वाहनों की आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता, वाहनों में वाहन समन्वयक तथा सहायक की सुनिश्चितता, वाहनों की रात्रि विश्राम जिले / जम्बूरी मैदान के लिए रवानगी की स्थिति, रात्रि विश्राम जिले से जम्बूरी मैदान के लिए रवानगी की स्थिति, जम्बूरी मैदान से रात्रि विश्राम जिले / गंतव्य जिले के लिए रवानगी की स्थिति, रात्रि विश्राम जिले से गतव्य जिले के लिए रवानगी की स्थिति, सहभागियों के मूल निवास स्थल तक पहुंचने की स्थिति आदि की सतत रूप से निरंतर अद्यतन जानकारी प्रदाय की जायेगी। सहभागियों के आवागमन में उत्पन्न समस्या की जानकारी भी जिला कंट्रोल रूम द्वारा राज्य कंट्रोल रूम को सतत रूप से उपलब्ध करायी जायेगी।
ये भी पढ़ें – आजादी, क्रांतिकारियों के बलिदान से मिली है – गुमानसिंह डामोर
राज्य एवं जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 13 नवम्बर की प्रातः 8 बजे से समस्त सहभागियों के मूल निवास स्थल पर पहुंचने तक सतत रूप से क्रियाशील रहेंगे। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर तथा डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी होंगे। समस्त जिला कलेक्टर्स जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर तथा कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी का मोबाईल नम्बर 10 नवम्बर को सायं 6 बजे तक राज्य कंट्रोल रूम को उपलब्ध करायेंगे।
राज्य स्तरीय कंट्रोल की समस्त व्यवस्थाएं डीजी होमगार्ड की देखरेख में होंगी तथा सचिव गृह श्री डी. श्रीनिवास वर्मा कंट्रोल रूम के प्रभारी तथा डीआईजी एसडीईआरएफ श्री मिथिलेश शुक्ला सह प्रभारी होंगे। प्रत्येक संभाग से एक उपायुक्त या समकक्ष संभागीय अधिकारी को राज्य कंट्रोल रूम, भोपाल में नियुक्त किया जायेगा, जो अपने संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलों से समन्वय एवं मॉनीटरिंग के लिए जिम्मेदार होंगे। साथ ही प्रत्येक संभाग से एक अनुभवी तहसीलदार या समकक्ष अधिकारी उक्त संभागीय प्रभारी अधिकारी के सहयोग के लिए तैनात किए जाएंगे। संभागायुक्त उक्त दोनों अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश 10 नवम्बर की शाम 5 बजे तक जारी करेंगे।