Zika Virus: जीका वायरस पर स्वास्थ्य विभाग का एक्शन, कानपूर से पकड़े 250 मच्छर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: November 9, 2021
corona researcher

कानपूर: देशभर में जहां एक तरफ कोरोना (Corona) का कहर जारी है. उसी बीच ज़ीका वायरस (Zika virus) ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसका सबसे ज्यादा असर उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपूर में देखने को मिल रहा है. यहां बढे संक्रमण को देखते हुए मच्छरों की धर-पकड़ शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े – MP News: भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, हादसे में 4 बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने कानपूर के कन्टेनमेंट एरिया से करीब 250 मच्छरों को पकड़कर जांच के लिए दिल्ली भेजा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों जांच के लिए दिल्ली भेजे गए मच्छरों में से एक में जीका वायरस के मिलने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद यह साफ़ हो गया था कि यह वायरस मच्छरों से ही फेल रहा है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग को यह नहीं पता चल पाया है कि मच्छरों में यह वायरस पहुंचा कैसे।