Money Laundering Case: महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें, फिर ED को मिली कस्‍टडी

Pinal Patidar
Published:

Money Laundering Case : महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बता दें अब उन्‍हें एक बार फिर ईडी की कस्‍टडी में भेज दिया गया है। वहीं अब वह 12 नवंबर तक फिर से ED की कस्टडी में ही रहेंगे।

बता दें अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार किया गया था। बता दें अनिल देशमुख को सेशन कोर्ट के जुडिशल कस्टडी में भेजे जाने के आदेश पर ED ने चुनौती दी थी।

ये भी पढ़े – Delhi Pollution: अब भी बेहद गंभीर श्रेणी में दिल्ली की हवा, सफ़ेद धुंए से आज भी नहीं मिली राहत

वही सूत्रों की मानें तो अनिल देशमुख से ईडी अपनी कस्टडी में पूछताछ करेगी। साथ ही जानकारी यह भी मिली है की अनिल देशमुख के साथ उनके बेटे से भी पूछताछ की जाएगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी कयास लगाए जा रहे है कि ईडी की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख को जेल कस्टडी में भेजा जाएगा।