नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) पर पूरी दिल्ली (Diwali) की हवा का हाल बेहाल हो गया है. वायु की गुणवत्ता (Air Quality Index) अब भी गंभीर की श्रेणी में ही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इसकी चपेट में आ रह हैं. सफर के मुताबिक, दिल्ली की हवा 436 AQI के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. जिसमें पीएम10 का स्तर 412 और पीएम 2.5 286 है.
यह भी पढ़े – रविवारीय गपशप: इन दिनों गरचे दकन में है, कौन जाए दिल्ली की गलियां छोड़कर!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरे दिल्ली-एनसीआर में सफ़ेद धुंआ छाया हुआ है. सिर्फ इतना ही नहीं नोएडा की हवा भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर हरियाणा तक की हवा भी बेहद गंभीर की श्रेणी में दर्ज की गई है. सफर के अनुसार, शनिवार को गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसी बीच एजेंसियों का कहना है कि आज यानी रविवार को भी हालत में सुधर की कोई आशंका नहीं है.