देशभर के कई राज्यों में डेंगू (Dengue) का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है. कई लोग डेंगू के कहर से जूझ रहे हैं. कोरोना के बाद यह दूसरी बीमारी है जो घातक साबित हो रही है. दरअसल, फ़िलहाल मेडिकल विज्ञान (Medical Science) में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है.
ये भी पढ़ें – कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस
लेकिन, इस बीमारी को लेकर इंडोनेशिया से एक अहम खबर आ रही है. दरअसल, शोधकर्ताओं ने डेंगु के मच्छर से निपटने के लिए उनकी एक दूसरी प्रजाति को पालने का तरीका खोज लिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इन मच्छरों के अंदर एक ऐसा बैक्टेरिया है जो डेंगू से लड़ सकता है. डब्ल्यूएमपी ने कहा कि “हम अच्छे मच्छरों को पाल रहे हैं. डेंगू फैलाने वाले मच्छर वोल्बाचिया वाले मच्छरों के साथ प्रजनन करेंगे जिसे वोल्बाचिया मच्छर पैदा होंगे. इस मच्छर में वोल्बाचिया बैक्टीरिया के पाए जाने के कारण इसे अच्छे मच्छर कहा जाता है. अगर वे लोगों को काटते भी हैं तो उससे इंसार को कोई संक्रमण नहीं लगेगा.”