Indore News :अवैध शराब का परिवहन करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, शराब समेत अन्य सामान जप्त

Suruchi
Updated on:

इंदौर(Indore News): शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु, आदतन अपराधियों एवं सक्रिय बदमाशो की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाकर उनके विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया  व्दारा निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनित गेहलोद के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  अजय बाजपेयी के द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन करने वाले तथा अवैध हथियार रखने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी थाना सिमरोल  धर्मेन्द्र शिवहरे एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।

उक्त निर्देशो पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 31.10.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि इंदौर खंडवा रोड पर खंडवा तरफ से आ रही काले रंग की स्कार्पियो कार नंबर MP04CC7075 में अवैध शराब रखकर ले जा रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा काले रंग की स्कार्पियो कार को रोक कर चेक किया। जिसमें चालक का नाम पूछने पर अपना नाम 1. आमिर पिता अतीक कुरेशी उम्र 24 वर्ष निवासी 555 आरिफ नगर थाना गौतम नगर जिला भोपाल, 2. इम्तियाज एवं 3. मोहम्मद अमन बताया। स्कॉर्पियो को चेक करने पर उसमे से कुल 65 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब कीमती 6500/ रुपये मिली। आरोपी इम्तियाज से एक देसी कट्टा 315 बोर कीमती 5000/रुपये, और पेंट की जेब मे 3 जिंदा कारतूस कीमती 900/रुपये, तथा  81300/रुपये नगद,  आरोपी मोहम्मद अमन से एक लोहे का धारदार चाकू जिसकी कुल लंबाई 14 इंच कीमती 700/रुपये, महिंद्रा स्कार्पियो MP04CC7075 कीमती 8 लाख रुपये जप्त की गई।

आरोपी इम्तियाज पिता मंजूर अली उम्र 27 वर्ष निवासी L/121 गैस राहत कॉलोनी बेरसिया रोड थाना निशातपुरा भोपाल निशातपुरा थाने का लिस्टेड जिलाबदर गुंडा है। जिस पर हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, अवैध हथियार जैसे 20 गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 406/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना सिमरोल थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक केशरसिंह डावर, आरक्षक 3753 रितेश परमार, आरक्षक 630 जितेंद्र धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा है ।