इंदौर 31 अक्टूबर, 2021
राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल के द्वारा गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में प्रथम चरण लॉटरी उपरांत शेष रिक्त सीटों पर आवंटन हेतु द्वितीय चरण के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। जिसके तहत पंजीकृत आवेदक द्वारा द्वितीय चरण की लॉटरी हेतु स्कूल की च्वाइस अपडेट 7 नवम्बर तक की जाएगी।
रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन 10 नवम्बर को तथा आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना। प्रवेश लेते समय ही संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमीशन रिपोर्टिंग 10 नवम्बर से 15 नवम्बर तक किया जाएगा।