इंदौर 31 अक्टूबर, 2021
जोबट विधानसभा उप निर्वाचन (Assembly by-election) के तहत हुए मतदान की गणना 2 नवंबर 2021 को शासकीय महाविद्यालय इंदौर संभाग के आलीराजपुर में होगी। मतगणना स्थल पर मतों की गणना हेतु व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा अधिकारीगण ने लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू सहगल, एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर जोबट श्री जगदीश मेहरा ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई। उन्होंने मतगणना स्थल पर की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा प्रबंधों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर, तहसीलदार जोबट श्री आलोक वर्मा सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
देश

Assembly by-election: मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का अधिकारीगण ने लिया जायजा

By Akanksha JainPublished On: October 31, 2021
