फ़िल्मी जगत के सितारों की भी पसंद बन रहा है इंदौर रियूज़ मेला

Akanksha
Published on:

इंदौर रियूज़ मेले को जनता के साथ फिल्मी जगत से मशहूर कलाकार भी पसंद कर रहें हैं,आज मुम्बई से आये हुए फैशन टाइकून मयूर दा ने, आपकी मुस्कान जन जागृति द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बनाये गए गेम को बहुत सहराया और सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर स्टाल पर जाकर बेहतरीन कलाकारी के लिए शुभकामनाएं दीं, जी.मयूर कृष्णा उर्फ (मयूर दा) जो कि भारत के हर शहर से कलाकारों को निखारतें हैं,और फैशन शो के माध्यम से फैशन की दुनिया के हर शहर में पहुँचाते हैं,

उन्होंने प्रवेश संस्था द्वारा लगाई गई सेल्फी पॉइंट की भी बहुत तारीफ की और कहा फोटोग्राफी एक कला है और संस्था प्रवेश द्वारा किया गया,इस कला का इससे अच्छा उपयोग मैंने आज तक नहीं देखा हर व्यक्ति अपने फोटो खिचवाकर खुश होता और अगर फ़ोटो खिंचवाने से किसी को आजीविका में लाभ पहुँचता है तो उसकी खुशी दिल तक पहुँचती है,इस पर डायरेक्टर प्रोड्यूसर विपुल मेहरा ने कहा कि वह अपनी आने वाली डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म में महिलाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को ज़रूर प्रदर्शन करेंगे।