आर्यन खान आखिरकार 27 दिन जेल में काटने के बाद अपने घर वापस आ गए है। ऐसे में उन्हें देख उनके माता पिता यानी बॉलीवुड के किन खान और गौरी खान दोनों बेहद खुश हो गए। बता दे, आर्यन खान ड्रग्स केस में जमानत के बाद आर्थर रोड जेल से बीते दिन घर आए। परिजनों के साथ किंग खान के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। लेकिन घर आने के बाद आर्यन ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, उन्होंने अपने इस फैसले से सभी को हैरान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे के लिए पिछले कई दिनों से बेहद परेशान थे। क्योंकि आर्यन को जमानत आसानी से नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में दो जमानत रद्द होने के बाद आर्यन तीसरी बार में जमानत लेने में सफल हुए और घर लौटते समय उनकी आंखों में भावनाओं का सैलाब नजर आया।
इसके बाद आर्यन खान ने घर आने के बाद एक बड़ा कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डीपी को चेंज कर दिया है। साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीर को भी प्रोफाइल से हटा दिया है। आप देख सकते है डीपी में अब फोटो की जगह व्हाइट बैकग्राउंड नजर आ रहा है। साथ ही उनके कुछ पुराने पोस्ट भी नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया ये अब लोगों को समझ नहीं आ रहा है।
गौरतलब है कि आर्यन मन्नत में अपनी फैमिली संग समय बिता रहे हैं। आर्यन की रिहाई पर फैंस ने मन्नत के बाहर पटाखों, ढोल और बैनर के साथ उनका स्वागत किया। इसी बीच सामने आई नई जानकारी की अनुसार, शाहरुख खान बेटे आर्यन के घर लौटने की खुशी में जल्द ही सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने जा सकते हैं।