Indore News : सरदार पटेल जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Pinal Patidar
Published on:
Indore News

Indore News: भारत के प्रथम ग्रह मंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि पर इंदौर शहर कांग्रेस ने उन्हें याद करते हुवे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Indore News

सर्वप्रथम सुबह 8.15 बजे शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने छोटी ग्वालटोली स्तिथ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए,इस अवसर पर श्री बाकलीवाल ने कहा कि आज़ाद भारत मे कई छोटी बड़ी रियासतों का राज था,इनको भारत मे विलय करना एक कठिन कार्य था,जिसे सरदार वल्लभ भाई ने बखूभी निभाया ओर रियासतों का भारत मे एकीकरण करवाया,इसके चलते महात्मा गाँधी जी ने उन्हें लौहपुरुष एवं सरदार की उपाधि दी,ऐसे महापुरुष की हम जयंती मना रहे है,हमें गर्व है।

पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में नवलखा स्तिथ प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्री बाकलीवाल ने कहा कि लगातार 3 बार प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करने वाली इंदिरा गाँधी जी ने जी विकास की नींव रखी आज उसके कारण आज भारत विश्व गुरु बन चुका है,इन्दिरा गाँधी ने जो इस देश के लिए बलिदान दिया है,हम उसे जाया नही होने देंगे।

आज हमारा देश कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है,महँगाई सर चढ़कर बोल रही है,गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को घर चलाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन सत्ता धारी सरकार को जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, विधायक संजय शुक्ला,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,राकेश यादव,किरण जिरेती,नसरीन अली,मेहमूद कुरेशी,शैलेश गर्ग,संजय बाकलीवाल, लक्ष्मी नारायण पाठक,श्याम अग्रवाल, सन्नी राजपाल,शेलु सेन,सचिन सिलावट, सत्यनारायण सलवड़िया, झेनेश झांझरी, हलीमा बी,वीरू झांझोट, इम्तियाज बेलिम