Deepotsav 2021 : 2 नवंबर को धनतेरस का त्यौहार है। ये मंगलवार के दिन आ रहा है। ऐसे में इस दिन सूर्य, मंगल और बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। जिसके चलते बुध और मंगल की युति धन योग का निर्माण होगा। साथ ही सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का भी निर्माण होगा। बताया जा रहा है कि इस योग को राजयोग की श्रेणी में भी रखा गया है। इस दौरान तुला राशि के लिए राज योग बन रहा है। उनके लिए ये बेहद शुभ माना जा रहा हैं। ये योग व्यापार के लिए भी शुभ है। इस दिन कारोबारी निवेश करके आने वाले समय में आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं।
बता दे, इस योग को लेकर ज्योतिषाचार्य राजेश कुमार पूरी ने बताया है कि धनतेरस पर इस साल त्रिपुष्कर योग बन रहा है। इसलिए इस दिन बुरे कामों को करने से बचें। उन्होंने बताया है कि इस दिन जितना शुभ कार्य करेंगे, उसका तीन गुना फल मिलेगा। वहीं लोग शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही इस दिन स्वर्ण और चांदी धातु में निवेश करना भी शुभ होगा।
पूजा विधि –
जानकारी के मुताबकि, इस दिन पूजा करने के लिए सबसे पहले चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं। उसके बाद गंगाजल छिड़क कर भगवान धनवंतरी, माता महालक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा या फोटो स्थापित कर भगवान के सामने देशी घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं। फिर देवी-देवताओं को लाल फूल अर्पित कर आपने जिस भी धातु या फिर बर्तन अथवा ज्वेलरी की खरीदारी की है, उसे चौकी पर रखें। उसके बाद लक्ष्मी स्तोत्र, लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और कुबेर स्तोत्र का पाठ करें। धनतेरस की पूजा के दौरान लक्ष्मी माता के मंत्रों का जाप करें और मिठाई का भोग लगाएं।
पूजा मुहूर्त –
धनतेरस तिथि 2021- 2 नवंबर, मंगलवार
धन त्रयोदशी पूजा का शुभ मुहूर्त- शाम 5 बजकर 25 मिनट से शाम 6 बजे तक
प्रदोष काल- शाम 05:39 से 20:14 बजे तक
वृषभ काल- शाम 06:51 से 20:47 तक